For the first time in the history of the Supreme Court, four judges will meet mediapersons in New Delhi on Friday. Justice Chelameswar, flanked by Justices Ranjan Gogoi, Madan Lokur and Kurian Joseph, all Chief Justice of India Dipak Misra's Collegium members, addressed the media members at Justice Chelameswar's residence.
सुप्रीम कोर्ट के चार जस्टिस पहली बार मीडिया के सामने आए और उन्होंने कहा कि किसी भी देश के कानून के इतिहास ये बहुत बड़ा दिन है. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का प्राशासनिक कार्य ठीक से नहीं हो रहा है. जस्टिस जे. चलामेश्वर ने कहा कि हम चारों मीडिया का शुक्रिया अदा करना चाहते हैं. यह किसी भी देश के इतिहास में अभूतपूर्व घटना है क्योंकि हमें यह ब्रीफिंग करने के लिए मजबूर होना पड़ा है. उन्होंने कहा कि हमने ये प्रेस कॉन्फ्रेंस इसलिए की ताकि हमें कोई ये न कहे हमने आत्मा बेच दी.